बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर फिर से गंभीर आरोप लगाये हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के नौकर ने पटना में करोड़ों रुपये की जमीन बतौर गिफ़्ट राबड़ी देवी और लालू-राबड़ी की पांचवीं बेटी हेमा यादव को दी है। लालू यादव के इस नौकर का नाम लल्लन चौधरी है। आश्चर्य की बात ये हैं कि लालू के परिवार को लगभग एक करोड़ रुपये का जमीन गिफ़्ट करने वाला लल्लन चौधरी बीपीएल कार्डधारी है यानी कि वह अपना जीवन यापन बेहद गरीबी से करता है।
ललन चौधरी (BPL) के घर का फोटो जिसने लालू परिवार को लगभग 1 करोड़ की संपत्ति दान कर दी और उसका स्टाम्प शुल्क भी 6 लाख 28 हजार स्वयं वहन किया। pic.twitter.com/M5QhgX348j
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 10, 2017
सुशील मोदी ने मंगलवार कहा कि लालू यादव इन नौकरों का इस्तेमाल सरोगेट की तरह कर रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा, ‘जिस संपत्ति को लालू को गिफ्ट किया गया है वो वैसा ही है जैसे एक सरोगेट मां करती है, वो दूसरे के बच्चे को अपने कोख में रखती है, इस नौकर ने लालू यादव की जायदाद को अपने नाम पर रखा।’ सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने 2014 में अपने नौकर लल्लन चौधरी के मार्फत से लगभग एक करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी हेमा यादव के नाम हस्तांतरित करवाई।
Rly Khalasi appointed by Rly Min Lalu in 2005 donated 70 L prime land in Patna to Lalu's daughter.बिहार में बहार है ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2017
पहले बी पी एल lalan chdry और अब रेल खलासी हिरदायनंद ने भी लालू की बेटी हेमा को ७० लाख की पटना शहर की ज़मीन दान कर दिया
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2017
लालू की बेटी को ५ करोड़ की ज़मीन दान करने वाले दोनों (बी पी एल और kahalasi)ने १ ही दिन ज़मीन ख़रीदी और १ ही दिन दान किया
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2017
सुशील मोदी ने कहा कि एक रेलवे खलासी हिरदायनंद ने भी लालू की बेटी हेमा को पटना शहर में स्थित 70 लाख रुपये की ज़मीन दान कर दी। सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव द्वारा 2005 में नियुक्त रेल खलासी ने 70 लाख रुपये की जमीन लालू की बेटी को दान को कर दी, बिहार में बहार है?’ सुशील मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि लालू की बेटी को 5 करोड़ की जमीन दान करने वाले दोनों बीपीएल कार्ड होल्डर और रेलवे खलासी ने एक ही दिन जमीन खरीदी और एक ही दिन दान कर दिया। सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
Lalu has created history in taking land as a Gift by 1 doz people.From BPL to Khalasi to politicians to unknown?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 13, 2017