कम हो रहा पीएम मोदी का जादू? गुजरात विधानसभा चुनाव में योगी होंगे स्टार प्रचारक!

0
गुजरात
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी और उत्तराखंड चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी ने अपना सारा जोर उन राज्यों पर लगा दिया है जहां 2017 के अंत में या फिर 2018 में चुनाव होने हैं। इसे लेकर बैठकों और रणनीति तैयार करने का दौर भी शुरू हो गया। इसी सिलसिले में गुजरात में बीजेपी के प्रदेश अधयक्ष जीतू वाघानी ने रविवार को पार्टी विधायकों, नगर निकाय अध्यक्षों और सौराष्ट्र के जिला प्रतिनिधियों के साथ राजकोट में मीटिंग की। मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि बीजेपी और ज्यादा सीटें कैसे जीत सकती है। इसके साथ चुनाव प्रचार में कौन-कौन से नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। मीटिंग में स्टार प्रचारकों के नाम को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी गुजरात में पार्टी के स्टार प्रचार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मदरसा परीक्षा में टॉप-10 में आई हिंदू लड़की

अहमदाबाद मिरर ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मोदी और शाह के अतिरिक्त योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। जीतू वाघानी ने मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हए कहा कि यूपी में 300 सीटें जीतने के बाद बीजेपी ने गुजरात में इस बार 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी प्रचारकों के प्रारंभिक लिस्ट तैयार हो चुकी है और उसमें यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी जगह दी गई है। योगी भी स्टार प्रचारकों में शामिल है। 29 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनके इस दौरे पर प्रचारकों की लिस्ट भी फाइनल हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने चुराया मोदी का नारा, 'अबकी बार ट्रंप सरकार'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse