पाकिस्तान के लाहौर में लाल किला और उसके ऊपर तिरंगा लहराता नजर आया जिसके बाद खबर चर्चे में आ गयी।दरअसल, चीन के प्रभुत्व वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में भारत और पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर बीजिंग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। फिर स्वागत समारोह के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान भी नाराज हो गया है।
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार पाकिस्तानी झांकी में लालकिला को लाहौर के शालीमार गार्डेन के रूप में दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, चीन में भारतीय राजनयिक विजय गोखले के साथ ही पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद समेत एससीओ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा तिरंगा झंडा के साथ लाल किला को लाहौर के शालीमार गार्डेन के तौर पर पाकिस्तान की झांकी में दिख गया। वहीं, (SCO) अधिकारी इस गफलत को लेकर क्षमापार्थी थे। उन्होंने कहा कि वे तस्वीरों की जांच करने में नाकाम रहे क्योंकि यह भारत और पाक की भागीदारी वाला पहला कार्यक्रम था। बता दें भारत और पाक के एससीओ में प्रवेश को रेखांकित करने के लिए इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। वहीं दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्री को इस मामले में शर्मिंदा होना पड़ गया है।
यह पूरी गलती चीनी अधिकारियों से हुई और उसके बाद दोनों देशों के राजनयिकों ने इस पर आपत्ति जताई। अधिकारियों का कहना है कि वो फोटो को क्रॉस चेक करना भूल गए थे।