शीना बोरा मर्डर केस में मां इंद्राणी मुखर्जी और सौतेले पिता पीटर मुखर्जी पर हत्या और साज़िश का आरोप तय हो गया है। वहीं इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना के खिलाफ भी विशेष सीबीआई कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।
सीबीआई की विशेष अदालत में मंगलवार की सुबह तीनों आरोपियों को सुनवाई के लिए पेश किया गया। कोर्ट ने इंद्राणी , पीटर और संजीव को कटघरे में खड़ा कर दिया और उसके बाद उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप तय कर दिए। तीनों ध्यान से जज को सुनते रहे। इसी के साथ अदालत ने उनके खिलाफ लगाए गए जालसाजी और धारा 468 के आरोप हटा लिए। ये आरोप काजल शर्मा ने उनके खिलाफ लगाए थे। कोर्ट ने दस्तावेजों की कमी के चलते इन आरोपों निरस्त कर दिया। इसके अलावा उनके खिलाफ सेक्शन 328 और 326 भी अदालत ने हटा दिए।
न्यायाधीश तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप बताए और वे तीनों सुनते रहे। जज ने तीनों आरोपियों इंद्राणी, पीटर और संजीव खन्ना से कहा कि वे इस संबंध में अपने वकीलों से परामर्श कर सकते हैं कि वे दोषी है या नहीं।