भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में बिगड़ा माहौल, इंटरनेट सेवा बंद

0
सहारनपुर
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भाम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण की गिरफ्तारी के बाद  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई हैं। गौरतलब है कि रावण की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे थे। इससे पहले भी हिंसक घटनाओं के बाद जिलाप्रशासन ने नौ दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। रावण की गिरफ्तारी हिमाचल से उसकी गर्लफ्रेंड की मदद से हुई है।

 
जिले में कोई तनाव की स्थिति न बने इसके लिये जिलाधिकारी पी के पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुए इण्टरनेट सेवाओं बंद कर दिया है। जिलाधिकारी पाण्डेय ने बताया कि इन आदेशों की अवहेलना की स्थिति में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिता की धारा 186 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस वाले ने किया पाप, अपनी ही घर की इज्जत को किया तार-तार

 

 

बता दें कि सहारनपुर में पिछले डेढ महीने से चार बार हुई हिसंक वारदातों को लेकर जिला प्रशासन ने पहले नौ दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की थी और अब फिर से जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।वहीं, चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

इसे भी पढ़िए :  अब पूरी तरह से ठीक हैं जयललिता- चेयरमैन अपोलो अस्पताल

 
हालांकि, प्रशासन ने अभी तक चन्द्रशेखर की हिमाचल के डलहोजी से एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारी बैठक में जुट गये हैं। सहारनपुर में हुई हिंसा को भड़काने में चन्द्रशेखर का हाथ बताया जाता है और उस पर कई मामले दर्ज है और डीआईजी द्वारा चन्द्रशेखर पर 12 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बिगड़े बोल- CBI तोते नहीं, कुत्ते की तरह करती है काम

 

 

इससे पहले सहारनपुर हिंसा मामले में 4 जून को शब्बीरपुर गांव में हुए हिंसा के मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे प्रधान शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया था। प्रशासन ने इण्टरनेट सेवा बंद कर दिया है। वहीं जिले में पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ गश्त कर रही है। जिले की सीमाओं पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। कचहरी जिला मुख्यालय सहित तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है।

अगली स्लाइड में पढ़ेंं बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse