राजघाट पर फूट फूट कर रोए कपिल मिश्र

0
कपिल मिश्रा
File Photo

अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा शुक्रवार को राजघाट पहुंचकर फूट-फूटकर रोने लगे। कपिल मिश्रा पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं। बाद से मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह कल कनॉट पैलेस वाले हनुमान मंदिर जाएंगे। कपिल ने कहा कि बापू (महात्मा गांधी) से मिलने का मन हुआ वह इसलिए राजघाट पहुंचे। कपिल के साथ उनकी पत्नी भी थीं।

इसे भी पढ़िए :  पन्नीरसेल्वम का बैंक को आदेश, बिना मेरी सहमति के अकाउंट ना करें ऑपरेट

इससे पहले कपिल मिश्रा की मां डॉ.अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल को कड़ा खत लिखा था। इसमें उन्होंने सीएम पर झूठ बोलने और जानकारी नहीं देने के आरोप लगाए हैं। इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल द्वारा कपिल को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है, कितना झूठ बोलोगे अरविंद? कितना झूठ? ये झूठ तुम्हारे काम नहीं आने वाले। भगवान से डरो। उन्होंने लिखा है, मैं तुम्हें यह पहला और आखिरी खत लिख रही हूं। मैंने ऐसा नहीं सोचा था कि मेरा बेटा तुमसे सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे।

इसे भी पढ़िए :  10561 करोड़ हुआ पतंजलि का टर्नओवर, बाबा रामदेव का दावा- 2 साल में होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड

कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विदेश यात्रा पर खर्च हुए पैसे का हिसाब मांगा है। वह केजरीवाल समेत आप के पांच सीनियर नेताओं के विदेशी दौरे की डीटेल मांग रहे हैं। अनशन पर बैठे होने के दौरान कपिल मिश्रा पर हमला भी हुआ था। एक शख्स ने आकर उनकी गर्दन दबाने की कोशिश की थी। वह खुद को आप कार्यकर्ता बता रहा था।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक पटेल का आरोप-'मुझे मरवाना चाहते हैं अमित शाह'