क्या होगा ‘आप’ का? मंत्री पद से हटाए गए कुमार विश्वास के करीबी कपिल मिश्रा आज करेंगे बड़ा खुलासा

0
कपिल मिश्रा

मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने आज बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। मिश्रा ने टैंकर घोटाले में अहम खुलासे करने की चेतावनी दी है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सुबह 11.30 बजे राजघाट से कपिल मिश्रा ये खुलासा करेंगे। इससे पहले कपिल मिश्रा ने उप राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।

शनिवार को जैसे ही कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार के जल मंत्री पद से हटाया गया पार्टी नेताओं के बीच घमासान शुरू हो गया। कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर पार्टी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया। मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैंकर घोटाले के कुछ नाम सौंपे थे लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई।

इसे भी पढ़िए :  इस्तीफे के बाद जंग ने कहा: कोई राजनीतिक कारण नहीं, मां के लिए दिया इस्तीफा

इतना ही नहीं पार्टी की तरफ से ये दावा किया गया कि कपिल मिश्रा ने शनिवार को सीएम केजरीवाल से मुलाकात ही नहीं की। इस बात को लेकर भी कपिल मिश्रा ने सफाई दी। इस पर उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मीडिया को फोन करके कहा जा रहा है मैं आज अरविंद केजरीवाल से मिला ही नहीं। CM house के CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग पब्लिक कीजिये।’

कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए। मिश्रा ने आरोप लगाया कि टैंकर घाटाले में अरविंद केजरीवाल से जुड़े हुए नाम हैं, जिसे सुनकर उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। मिश्रा ने भी कहा कि जो भ्रष्टाचारियों को बचाएगा वो भी जेल जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक की मौत, 9 घायल

कपिल ने ये भी बताया कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल से भ्रष्टाचार पर उनकी बात हुई। मिश्रा ने कहा, ‘1 साल से मेरी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं हुई। मैंने अरविंद केजरीवाल को बताया कि कुछ नाम एसीबी को दूंगा। एसीबी से लेकर हर एजेंसी तक जांच के लिए जाऊंगा।’

इस पूरे विवाद के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि जल विभाग में बहुत अच्छा काम नहीं हो रहा था जिसके चलते कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने का फैसला लिया गया। सिसोदिया ने बताया कि कपिल मिश्रा की जगह कैलाश गहलौत को जल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसे भी पढ़िए :  सेना पर विवादित बयान देकर फंसे आजम खान, राजद्रोह का मामला दर्ज

कपिल मिश्रा शनिवार देर रात इस मसले पर ट्वीट करते रहे। उन्होंने कुमार विश्वास के एक ट्वीट को रिट्वीट भी किया। विश्वास ने अपने ट्वीट में एक और आंदोलन की चेतावनी देते हुए लिखा, ‘एक आंदोलन और सही। न थके हैं,न डरे हैं। सत्ता के किसी घड़े का बूँद भर जल भी नहीं चखा इसलिए अभीतक जंतर-मंतर की आग बाक़ी है। साथियो आश्वस्त रहो।’

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/860915084159102976?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fkapil-mishra-reveal-about-tanker-scam-arvind-kejriwal-1-927711.html

कपिल मिश्रा ने रविवार सुबह भी एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने एक दोहे के जरिए डर से सब कुछ अच्छा बोलने पर राज्य का नाश होने की बात कही।