कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुसीबत, हो सकती है 3 साल की कैद

0
कमीडियन कपिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबत बढ़ सकती है। गोरेगांव के डीएलएच एन्केलव की नौवीं मंजिल पर स्थित कपिल के फ्लैट को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में कपिल शर्मा के अलावा अभिनेता इरफान खान और तीन दूसरे लोगों (गुरदीप नारंग, सारा माइने और श्री वर्मा) के भी नाम हैं जिनके डीएलएच में फ्लैट हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा की इस लड़की ने बोला सबसे शर्मनाक झूठ, मां-बाप और पुलिस की उड़ा डाली नींद

अभय जगताप नाम के एक इंजिनियर ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने फ्लैट ओनर्स के साथ-साथ बिल्डर के खिलाफ महाराष्ट्र रिजनल टाउन प्लानिंग ऐक्ट एमआरटीपी,1966 के सेक्शन 53 के तहत केस दर्ज कराया है। इस सेक्शन के तहत अनधिकृत निर्माण के खिलाफ भेजे गए नोटिस पर ध्यान न देने वाले फ्लैट ओनर्स के लिए सजा का प्रावधान है। इस सेक्शन के तहत दोषी पाए जाने पर एक महीने से लेकर तीन साल तक की कैद और 2 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  आज उना का दौरा करेंगी आनंदीबेन, कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse