गोवा चुनाव 2017: इन सीटों पर है दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मेनड्रेम, उत्तरी गोवा

मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर मेनड्रेम से उम्मीदवार हैं। लेकिन स्थानीय लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है। यहां के कई वोटर मानते हैं कि पार्सेकर ने सीएम रहने के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया। इसके विपरीत कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोप्टे की छवि एक मिलनसार नेता की है। यहां से एमजीपी-जीएसएम-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार श्रीधर मेंड्रेकर उनके वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर देवेंद्र प्रभुदेसाई को उतारा है।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, 22 विधायकों का मिला समर्थन

कुंबर्जुआ

पूर्व विधायक पांडुरंग मडकैकर के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर फिएल्हो जेवियर को टिकट दिया है। हालांकि बीजेपी खेमे में पांडुरंग के खिलाफ असंतोष है। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइकके बेटे सिद्धेश ने भी इस सीट पर दावेदारी जताई है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, अब तक 380 उम्मीदवार घोषित

कानकोना

बीजेपी ने इस बार कानकोना से राज्य के खेल मंत्री रमेश तवाडकर का टिकट काटा है। उनकी जगह पूर्व कांग्रेस नेता विजय खोत को उम्मीदवार बनाया गया है। नाराज तवाडकर आजाद उम्मीदवार के तौर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी के संदेश तेलेकर टक्कर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  एकनाथ खड़से मुंह खोलेंगे तो देश हिल जाएगा!

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse