मुंबई : बेटी का यौन उत्पीड़न करने वाले शख्स के खिलाफ आवाज उठाने पर एक महिला पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग लगा दी गई। पीड़िता 94 प्रतिशत जल गई है उसे मसीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने आरोपी दीपक जेठ (25) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दीपक, अमरावती हरिजन की बेटी का पीछा किया करता था और उसके साथ गंदी हरकत किया करता था। वह विरोध करने के बावजूद ऐसी हरकत करता था।
मामला बांद्रा के गणेश नगर का है जहां 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे यह घटना हुई। जब अमरावती की 18 साल की बेटी अपने घर के बाहर बैठी थी। अमरावती की बेटी ने कहा, ‘मैं उस दिन घर के बाहर बैठी थी तभी मेरे ऊपर पेट्रोल फेंका गया। जबतक आग जलाई जाती मैं मदद के लिए चिल्लाई। मैंने अपने शरीर पर पानी डाल दिया और पेट्रोल धुल गया। मैं कुछ देर बाद बाहर आई तब मैंने अपनी मां को आग से घिरा देखा, मेरे पारिवारिक मित्र और उनकी 2 साल की बच्ची को भी आग लग गई थी। मैं दृश्य देखकर हैरान थी।’
दो अन्य पीड़ित कांता और उनकी बच्ची 35 प्रतिशत जल गई है जिसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया।