शहाबुद्दीन मामले में कानून करेगा अपना काम: नीतीश कुमार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुचर्चित शहाबुद्दीन मुद्दे में सरकार की सर्वोच्चता पर जोर देते हुए गुरुवार(15 सितंबर) को कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘‘कानून की एक प्रक्रिया होती है। मैं आपसे यही कहूंगा कि कानून अपना काम करता रहेगा।’’ बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित कुछ राजद नेताओं द्वारा उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने वाली टिप्पणियां किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वह इन सब पर ध्यान नहीं देते।

इसे भी पढ़िए :  सेनारी नरसंहार: 15 आरोपी दोषी करार, 20 को कोर्ट ने बरी किया

शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद भाजपा नीत विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया। जेल से राजद नेता की रिहाई के बाद समर्थकों की भीड़ ने कुमार को असहज स्थिति में डाल दिया वहीं उनकी पार्टी जदयू के नेताओं ने संकेत दिया कि सरकार शहाबुद्दीन की जमानत रद्द किए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने PM मोदी की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, दही-चूड़ा भोज में BJP नेताओं को दिया न्योता

हालांकि सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रूख नहीं जताया गया है। सरकार में राजद भी शामिल है। कुमार नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से मिलने के लिए दिल्ली आए हैं।

इसे भी पढ़िए :  चौंकाने वाला खुलासा: कश्मीरी युवकों को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान से भेजी जाती है एनकाउंटर की लोकेशन