वहीं राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहरिया ने बताया कि दानवे को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।ऐक्टिविस्ट अंजलि दमानिया और डॉक्टर विशंभर चौधरी ने भी अपनी शिकायतों में आचार संहिता उल्लंघन करने के लिए दानवे और बीजेपी के खिलाफ जांच की मांग की है। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब दानवे अपने बयानों के चलते विवादों में आए हों। इससे पहले बीती 25 नवंबर को भी निगम चुनाव कैंपेन के दौरान जलगांव में उनके भाषण ने विवाद छेड़ दिया था। दानवे ने अपने भाषण में कहा था कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार है और अगर वोटर्स बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे तो उनके स्थानीय विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से फंड नहीं मिलेगा।
If such ‘Lakshmi’ comes home, don’t return it; welcome it instead: Raosaheb Danve, Maharashtra BJP State President (Dec 17) pic.twitter.com/AZ2DPSTva0
— ANI (@ANI_news) December 19, 2016