किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा जिला के सिरारी स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूर रेल पटरी पुल पार करने के दौरान आठ लोगों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी है। जबकि 4 से ज्यादा घायल हैं। सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिरारी स्टेशन के पास की है।
बताया जा रहा है कि ये लोग लखीसराय से देर शाम पैसेंजर ट्रेन से सिरारी पहुंचे और पटरी पर चलकर गांव की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से एक मालगाड़ी आई और इन लोगों को रौंदते हुए निकल गई। जहां ये हादसा हुआ वहां की पटरी एक पुल पर बनी थी, जिससे इन लोगों को भागने का मौक़ा नहीं मिला। हालांकि इनमें से कुछ लोगों ने पुल से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन 8 लोग इसकी चपेट में आ गए। ये घटना उस वक्त घटी जब सिसमा, महसोरा, पुलइया और भरमिया गांव के लोग सिरारी बाजार से खरीददारी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में ये लोग शॉर्टकट रास्ता लेते हुए रेलवे लाइन क्रॉस करने लगे, तभी तेज गति से आती एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 9300 रुपये देने की घोषणा की है।