नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता के पास एक सड़क दुघर्टना में घायल हो गए हैं। यह हादसा मंगलवार(18 अक्टूबर) दिन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से लौटते वक्त अभिषेक बनर्जी उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब उनकी कार सिंगूर के पास एनएच-2 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जाता है कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अभिषेक बनर्जी की स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत का हाल जाना।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से बात की और सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत का हाल जाना। अभिषेक बनर्जी एक हादसे में जख्मी हो गए थे।’’
पीएमओ ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री सांसद अभिषेक बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ आपको बता दे कि मंगलवार दिन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से लौटते वक्त अभिषेक बनर्जी उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब उनकी कार सिंगूर के पास एनएच-2 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में 28 साल के अभिषेक बनर्जी घायल हो गए। अभिषेक बनर्जी के काफिले में शामिल 10 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। बताया जाता है कि बनर्जी की हालत स्थिर है।
आगे पढ़ें, ममता ने अस्पताल का किया दौरा