मांझे से गई 3 साल की बच्ची की जान

0
मांझे

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर पतंग का मांझा जानलेवा साबित हुआ। पतंग के साथ हवा में तैरते इस मांझे की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए। सबसे दर्दनाक हादसा दिल्ली के रानीबाग में हुआ, जहां होंडा सिटी कार की रूफ विंडो से झांकती 3 साल की बच्ची की गर्दन मांझे से कट गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दिल्ली के विकासपुरी में मांझे की चपेट में आकर एक बाइकसवार की मौत हो गई, वहीं गाजीपुर बॉर्डर के पास बाइकसावर की गले की नस कट गई।

दिल्ली के रानीबाग में मांझे से दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब तीन साल की एक बच्ची मां की गोद के सहारे कार की रूफ विंडो से बाहर झांक रही थी। पिता ड्राइविंग कर रहे थे। दोनों को पता ही नहीं चला कि कब उनकी इकलौती बेटी की गर्दन मांझे से कटी। उन्हें लग रहा था कि बेटी खुशी से किलकारियां भर रही है।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी पार्टी, मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

जब वह खून से लथपथ निढाल होकर उनकी गोद में गिरी तो सन्न रह गए। मांझा उसकी गर्दन में फंसा था। वे उसे लेकर फौरन अस्पताल भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की सांसें रुक गई हैं।

पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची का नाम सांची गोयल है। उसके पिता आलोक गोयल का लकड़ी का व्यवसाय है। दिपाली चौक के पास दिपाली कॉलोनी में रहते हैं। हादसा शाम करीब 7 बजे के आसपास हुआ। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि वह नारायणा से मूवी देखकर घर लौट रहे थे। रानी बाग की रोड नंबर 43 पर ड्राइव कर रहे थे, उसी दौरान बेटी ने रूफ विंडो से सिर बाहर निकाला हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  सपा कार्यालय में लगी शिवपाल यादव की नेमप्लेट अखिलेश के करीबी नरेश उत्तम ने हटाई

वह विंडो से बाहर देखकर काफी खुश थी। उनकी बगल वाली सीट पर पत्नी बैठी थीं। कार से सांची का चेहरा नजर नहीं आ रहा था। जब वह खून से लथपथ उनकी गोद में गिरी तो हादसे का पता चला। उसकी गर्दन मांझे से बहुत गहरी कट चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत बताया।

डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) विजय सिंह का कहना है कि इस मामले में रानी बाग पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया है। डीसीपी ने कहा कि पतंगबाजी और मांझे के कारण कई हादसे हो चुके हैं। सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है। पतंग उड़ाते छत से गिरने, पतंग लूटने के चक्कर में वाहनों से टकराने, रेल की चपेट में आने, करंट लगने और मांझे से गर्दन कटने के हादसे रोकने के लिए पब्लिक को जागरुक होना होगा, खासकर पैरंट्स को बच्चों को ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार ने चायनीज मांझे पर लगाई बैन

‘किलर’ मांझा

इस घटना के अलावा 14 अगस्त की शाम विकासपुरी में एक युवक की मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई। कल गाजीपुर बॉर्डर के पास एक बाइक सवार की गर्दन मांझे से कट गई। उनकी हालत गंभीर है। अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, कल बड़ी संख्या में मांझे से घायल लोग इलाज के लिए पहुंचे। एक माह पहले गाजियाबाद में एक शख्स की मांझे से गला कटने से मौत हो गई थी। कल बिंदापुर के भगवती विहार में मांझे से 3 साल की बच्ची की गर्दन कटने से मौतहाइटेंशन तार से मांझे में करंट आने के कारण एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया।