नई दिल्ली। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सोमवार(16 जनवरी) को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। यह नोटिस गोवा के एक रैली में केजरीवाल के घूसखोरी को बढ़ावा दिए जाने वाले कथित बयान को लेकर जारी किया गया है।
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से इस सिलसिले में बुधवार(18 जनवरी) तक जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि पहली नजर में उसे लगता है कि बीते 8 जनवरी को गोवा में इस तरह का बयान देकर उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जो बीते चार जनवरी से अमल में है।
दिल्ली के सीएम पर आरोप है कि गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 8 जनवरी को आयोजित ‘आप’ की रैली में केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और भाजपा पैसा बांटेगी। लोग नई नकदी स्वीकार कर लें और महंगाई को देखते हुए 5,000 की जगह 10,000 रुपये लें, लेकिन सब लोग वोट आम आदमी पार्टी को ही दें।
नोटिस में कहा गया है कि अगर केजरीवाल 19 जनवरी दोपहर तक जवाब देने में नाकाम रहते हैं, तो आयोग खुद से इस बारे में फैसला करेगा। चुनाव आयोग ने कहा कि ‘आप’ नेता का बयान रिश्वत के चुनावी अपराध को उकसाने और उसको बढ़ाने वाला है।