केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

0
फोटो: TOI

नई दिल्ली। रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार(16 जनवरी) को हमला कर किया, हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई पर गैस की कालाबाजारी के आरोप में केस दर्ज

हमले के बाद केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर तब हमला किया, जब वह सोमवार को अपने आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र में दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र के आधिकारिक दौरे पर जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  यह होगा पश्चिम बंगाल का नया नाम, विधानसभा में प्रस्ताव पास, केंद्र के पास भेजा गया

केंद्रीय मंत्री ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, हालांकि सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके घर पर टीएमसी के क्रुद्ध समर्थकों का भारी जमावड़ा देखकर उनको सूचित किया था।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई-पुणे एकस्प्रेस-वे में ड्रोन सिक्योरिटी लेगा ट्रेफिक का हाल

सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस से कोई जवाब नहीं मिला। जिला पुलिस ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दिया, लेकिन कहा कि वह मामले पर गौर कर रही है।