केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

0
फोटो: TOI

नई दिल्ली। रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार(16 जनवरी) को हमला कर किया, हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के सरकारी अस्पताल में चार दिन के मासूम को खा गई चीटियां

हमले के बाद केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर तब हमला किया, जब वह सोमवार को अपने आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र में दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र के आधिकारिक दौरे पर जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे गांव में नक्सलियों का हमला, उड़ाया सामुदायिक भवन

केंद्रीय मंत्री ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, हालांकि सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके घर पर टीएमसी के क्रुद्ध समर्थकों का भारी जमावड़ा देखकर उनको सूचित किया था।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले का बयान, सबको बीफ खाने का है अधिकार

सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस से कोई जवाब नहीं मिला। जिला पुलिस ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दिया, लेकिन कहा कि वह मामले पर गौर कर रही है।