नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने की तिथि आगे बढ़ा दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार(16 जनवरी) को ऐलान किया कि अब जीएसटी को 1 अप्रैल से नहीं, बल्कि 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले जीएसटी को 1 अप्रैल 2017 से लागू किये जाने की योजना थी। लेकिन इस तिथि पर केंद्र व राज्यों के बीच आम सहमति नहीं बनने की वजह से सरकार को जीएसटी लागू करने के लिए और अधिक समय देना पड़ा है।
जेटली ने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच लंबी बातचीत और गहरे विचार-विमर्श के बाद जीएसटी व्यवस्था में अधिकार और दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर आम सहमति बन गई है। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य के बीच इन दो मुद्दों पर गहरा मतभेद था। इस वजह से जीएसटी को लागू करने में मुश्किल आ रही थी।
आगे पढ़ें, केंद्र व राज्यों का अधिकार क्षेत्र