अब अप्रैल में नहीं, 1 जुलाई से लागू होगा GST, केंद्र-राज्य में बनी आम सहमति

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने की तिथि आगे बढ़ा दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार(16 जनवरी) को ऐलान किया कि अब जीएसटी को 1 अप्रैल से नहीं, बल्कि 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  2 लाख से अधिक कंपनियों का पंजीकरण रद्द

आपको बता दें कि इससे पहले जीएसटी को 1 अप्रैल 2017 से लागू किये जाने की योजना थी। लेकिन इस तिथि पर केंद्र व राज्यों के बीच आम सहमति नहीं बनने की वजह से सरकार को जीएसटी लागू करने के लिए और अधिक समय देना पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया ने GST को लेकर जेटली की सराहना की

जेटली ने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच लंबी बातचीत और गहरे विचार-विमर्श के बाद जीएसटी व्यवस्था में अधिकार और दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर आम सहमति बन गई है। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य के बीच इन दो मुद्दों पर गहरा मतभेद था। इस वजह से जीएसटी को लागू करने में मुश्किल आ रही थी।

इसे भी पढ़िए :  कभी ईंट तोड़ता था, आज है 100 करोड़ की कंपनी का मालिक

आगे पढ़ें, केंद्र व राज्यों का अधिकार क्षेत्र

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse