मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से ले मोदी सरकार: उद्धव ठाकरे

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर गुरुवार(24 नवंबर) को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री की बात को गंभीरता से लेने को कहा।

ठाकरे ने कहा कि मनमोहन जाने-माने अर्थशास्त्री हैं, इसलिए उनकी बात पर गंभीर होनी चाहिए। ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से नोटबंदी को लागू किया गया, मैं उसपर गंभीर रुख अपनाने से नहीं हिचकिचाऊंगा।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकारों के सवाल पर भड़के शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कहा- आप रोकिये बारिश

उद्धव ने कहा कि क्या काले धन के खिलाफ एक्शन लेने पर क्या कोई काली सोच है? लोगों को फैसले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में ब्रेक्जिट करने से पहले जनमत संग्रह किया था, क्या मोदी भी ब्रिटेन के पीएम की तरह यह कदम उठाएंगे?

इसे भी पढ़िए :  गुड़गांव ट्रैफिक जाम: होंडा चौक के पास लागू हुई "निषेधाज्ञा"

ठाकरे ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप पर नोटबंदी को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया मांगे जाने का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों की आंखों में आंसू हैं, ऐसे वक्त में मोदी के भावुक होने का कोई मतलब नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो- जब विदेशियो ने खाया ‘मद्रासी स्टाइल’ में खाना

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। इसलिए उनकी बातों और विचार को गंभीरता से लेना चाहिए। जिस तरह रकम जमा करवाई जा रही है, लगता है कि आम आदमी से धन लूटा जा रहा है।