केजरीवाल के 72 % MLA हुए फेल, सर्वे की रिपोर्ट

0
72% MLA
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली में केजरीवाल के 72% MLA  पर प्रजा फाउंडेशन नामक एनजीयो द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें कामकाज के मामले में ज्यादातर विधायक फिस्सड्डी पाए गए हैं। एनजीओ ने 24 फरवरी 2015 से दिसंबर 2015 के बीच विधायकों को कामकाज का मूल्यांकन किया है। हालांकि इस एनजीओ ने पहली बार दिल्ली के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, इससे पहले यह 2011 से हर साल मुम्बई के विधायको का रिपोर्ट कार्ड जारी करता था।

इसे भी पढ़िए :  दलित की शादी में बैंड-बाजा और बारात देख तिलमिलाए दबंग, बदले की आग में कुंए में मिलाया केरोसिन

प्रजा फाउंडेसन ने दिल्ली के कुल 70 विधायकों में से 58 विधायकों के कामकाज का अलग-अलग पैमानों पर मूल्यांकन किया है। सदन में दिल्ली से जुड़े मुद्दों को उठाने के मामले में तो 72% विधायकों का परफॉर्मेंस औसत से नीचे पाया गया। 3 विधायक तो ऐसे हैं जिन्होंने विधानसभा में एक भी मुद्दा नहीं उठाया। 16 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने एक से पांच मुद्दों को सदन में उठाया। 31 दिसंबर 2015 तक 20 विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड था। इनमें से 10 के खिलाफ 2015 विधानसभा चुनाव से पहले से केस दर्ज था जबकि 10 के खिलाफ चुनाव के बाद केस दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़िए :  तिरंगे का अपमान करने वाले पर oppo कंपनी ने लिया एक्शन, चीनी कर्मचारी को किया बाहर

सर्वे में कुल 29,950 लोगों की राय ली गई। रिपोर्ट कार्ड में कृष्णानगर से AAP विधायक एस.के. बग्गा टॉप पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर मुस्लताफाबाद से बीजेपी विधायक जगदी प्रधान रहे। लक्ष्मीनगर से AAP विधायक नितिन त्यागी तीसरे पायदान पर रहे। दिलचस्प बात यह है कि विश्वास नगर से बीजेपी के विवादित विधायक ओम प्रकाश शर्मा परफॉर्मेंस के मामले में चौथे नंबर पर रहे।

इसे भी पढ़िए :  एक पिता ने पहले अपनी बेटी का गला काटा और फिर सरेआम फेंक दिया, लड़की का गुनाह बस इतना था...

अगली स्लाईड में पढ़े अन्य विधायक के कामकाज का आंकड़ा क्या कहता है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse