माया ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को देश में दलितों की आबादी का अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव में जनता बता देगी, इन्हें पता नहीं कि इनकी आबादी कितनी है। बीजेपी को आरक्षण खत्म करने की बंदर की तरह घुड़की देना बंद करना चाहिए।’ उन्होंने दलित और आदिवासी वर्ग के लोगों से अपील की कि यूपी और बाकी चार राज्यों के चुनावों में बीजेपी और आरएसएस को हराकर इसकी सजा दें। बता दें कि शुक्रवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा था कि आरक्षण को खत्म किया जाना चाहिए। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट भी गए थे।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान होने से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे लेकर दोनों पार्टियों पर तगड़ा हमला बोला। अखिलेश को दागी करार देते हुए मायावती ने कहा, ‘दागी अखिलेश अब कांग्रेस के भी सीएम फेस बन गए हैं। सवाल यह है कि क्या कांग्रेस को यही दागी चेहरा चाहिए था? अखिलेश के आगे कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं। लोग इसे कांग्रेस का दिवालियापन मान रहे हैं।’