अखिलेश पर बीजेपी से मिलभगत का आरोप लगाते हुए बीएसपी मुखिया ने कहा, ‘कांग्रेस ने उस दागी को सीएम फेस मान लिया है जो बीजेपी से सांठगांठ करता है। ये सारी मिलीभगत बीएसपी को रोकने के लिए है। जनता को चुनाव में सही फैसला लेना होगा। दागी चेहरे जनता को पसंद नहीं।’ माया ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी का असली और स्वार्थी चेहरा बेनकाब होकर जनता के सामने आ गया है।
मायावती ने कहा कि एसपी के राज में शुरू से ही जंगलराज रहा है। उन्होंने अखिलेश सरकार में हुईं बड़ी आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए कहा, ‘प्रदेश में पिछले पांच सालों में असुरक्षा और आतंक का माहौल हावी रहा है जिस पर पर्दा डालने के लिए एसपी के पूर्व प्रमुख पुत्र-मोह के कारण नाटकबाजी कर रहे हैं ताकि सरकार की विफलताओं से ध्यान हटा सकें।’ उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत शिवपाल को बलि का बकरा बनाया गया। माया ने कहा कि एसपी डूबती नैया है जिससे जनता का मोहभंग हो चुका है और उसका सत्ता में लौटना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।