सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद कि फिल्म शुरू होने से पहले सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है। जब इस पर अमल नहीं हुआ तो भारतीय हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया इस पर नाराजगी जताते हुए सिनेमाहॉल से बाहर आ गईं। यह वाक्या तब हुआ जब वह हरिद्वार में स्थित एक मॉल के सिनेप्लेक्स में परिवार संग ‘डियर जिंदगी’ देखने आईं थी। जब उन्होंने देखा कि सिनेप्लेक्स मैनेजमेंट ने इस फिल्म को राष्ट्रगान बजाए बिना ही शुरू कर दिया है, तो वह नाराज होकर मूवी हॉल से बाहर आ गई।
मूवी हॉल से बाहर आकर जब उन्होंने कोर्ट के इस आदेश को न मानने का कारण पूछा, तो उन्हें सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट द्वारा यह बताया गया कि सिनेमा हॉल को अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। मैनेजमेंट के इस जवाब पर नाराजगी दिखाते हुए वंदना ने कहा, ‘राष्ट्रगान राष्ट्र का सम्मान है और इसे बजाने के लिए किसी आदेश के आने का इंतजार नहीं करना चाहिए।अगर हम राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान नहीं करते, तो हम खुद को भारतीय कहलाने लायक नहीं हैं। इसके बाद वह बिना मूवी देखे ही लौट आईं।