मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने अखिलेश यादव के बारे में दिया बड़ा बयान, खोले परिवार के कई चौंकाने वाले राज

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वोट देने के लिए पहुंचे सपा के संस्थापक मुलायम सिंह ने यूपी के सीएम और अपने बेटे अखिलेश यादव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जीते और अखिलेश मुख्यमंत्री बनें। यूपी में पांच साल के अंदर बहुत सारे काम हुए हैं। इसलिए राज्य में एक बार फिर अखिलेश यादव सीएम बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के गोद लेने पर बयान पर तंज कसते हुए मुलायम ने कहा कि मोदीजी को कहने दो जो कहना है, यूपी ने एसपी को गोद लिया है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का विवादित बयान, 'कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है'

गौरतलब है कि मीडिया में पहले भी इस तरह की खबरें आती रही हैं कि अखिलेश यादव और साधना गुप्ता के बीच रिश्ते ठीक नहीं है। पिछले साल अखिलेश के करीबी माने जाने वाले एक विधायक ने साधना गुप्ता पर काला जादू करने का आरोप लगाया था। विधायक उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को चिट्ठी लिखकर इस बात की मांग की थी कि वे खुद पार्टी के संरक्षक बनें और अपनी कुर्सी बेटे अखिलेश को सौंप दें। यही नहीं इस खत में सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना अपने सौतेले बेटे अखिलेश यादव के प्रति द्वेष की भावना रखती हैं और शिवपाल यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पॉपुलेरिटी से जलते हैं। उदयवीर सिंह ने शिवपाल यादव और साधना पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा इन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नुकसान पहुंचाने के लिए काले जादू का सहारा लिया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में दलित गर्भवती महिला की पिटाई, पढ़िये क्यों
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse