छत्तीसगढ़ में सात महिला समेत 38 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0
नक्सल

 

दिल्ली :

छत्तीसगढ़ में पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ा सफलता हाथ लगी है। नारायणपुर जिले में सात महिला उग्रवादियों सहित 38 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया ।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि माओवादियों की निर्थक विचारधारा एवं उनकी गलत नीतियों के कारण हताशा से उग्रवादियों ने नारायणपुर जिला मुख्यालय में भारत तिब्बत पुलिस बल के अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया ।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया व अन्य छात्रों को हाईकोर्ट ने दी राहत

आत्मसमर्पण करने वालों में पुन्या बाई :40: भी है जो क्षेत्र में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन की प्रमुख के तौर पर सक्रिय थी और उस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था ।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में साधुओं के वेश में हमले की तैयारी में आतंकी

अधिकांश आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली हत्या, लूटपाट और पुलिस पर हमले जैसी वारदातों में शामिल थे।