नोटबंदी के बाद से एक तरफ जहां लोग कैश के लिए परेशान हैं वहीं सौराष्ट्र से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें संगीत कार्यक्रम में लाखों रुपयों के 2000 के नए नोट उछाले गए। गुजरात के सौराष्ट्र में लोकसंगीत के कार्यक्रम में लोकगीत गायक कीर्तिदान गढ़वी पर लाखों रुपयों के 2000 के नोट उछाले गए।
भक्ति संगीत में 2000 के नोट उड़ने का वायरल सच हम आपको बता रहे हैं। भक्ति संगीत में 2000 के नोट उड़ने का वायरल कार्यक्रम 1 तारीख का कहा जा रहा है। जहां भक्ति संगीत के दौरान लोगो में 2000 के नोटों की गायक पर वर्षा कर दी। गायक ने कहा कि लोग इस लोट के लिए लाइन में लग रहे है और भगवान की इतनी कृपा है कि मेरे पर बरस रहे है।