नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों के लिए राहत की खबर, जल्द ही होगा इनका अपना पिन कोड

0
नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों के लिए राहत की खबर, जल्द ही होगा इनका अपना पिन कोड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों के लिए एक राहत की खबर यह है कि, जल्द ही इस इलाके का एक अपना पिन कोड होगा । डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में जल्द ही तीन पोस्ट ऑफिस खोले जा रहे है। ये पोस्ट ऑफिस सेक्टर 01 बिसरख (ग्रेटर नोएडा), सेक्टर 04 गौर सिटी (ग्रेटर नोएडा) और अभय खंड-3 (नोएडा) नाम से होंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: रातों रात करोड़पति बन गया ये मजदूर – पढ़िए ये कैसे हुआ

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कुल तीन नए डाक घर खोले गए है। इस साल 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा में गुरजिंदर विहार पोस्ट ऑफिस खोला गया। इसके अलावा सेक्टर 122 पोस्ट ऑफिस नोएडा और सेक्टर 128 पोस्ट ऑफिस नोएडा खोले गए है।

इसे भी पढ़िए :  बछड़े की थी आस, लेकिन गाय के पेट से निकली 100 किलो प्लास्टिक

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा एक्सटेंशन में करीब 2 लाख अपार्टमेंट है। यहां तमाम अपार्टमेंट में लोग रहने भी लगे है। आने वाले एक-दो वर्षों के भीतर यहां की आबादी कई गुना बढ़ने वाली है। लेकिन यहां रहने वाले लोगों को ऑनलाइन सामान की डिलीवरी या बैंक में पिन कोड के इस्तेमाल को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस इलाके के अपार्टमेंट बिसरख गांव की अधिग्रहित जमीन पर बने है, जिस कारण इन अपार्टमेंट्स के लिए भी बिसरख गांव का पिन कोड यानी 201306 लागू होता है। लेकिन अब यह गांव एक मिनी टाउन में तब्दील हो चुका है और गांव का पिन कोड शहरी रिहायशी इलाकों पर लागू नहीं होता।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 89 हुई, राहत कार्यों के लिए 315 करोड़ रुपए मंजूर

Click here to read more>>
Source: aaj tak