मंगलवार को सपा के शिवपाल सिंह यादव समेत बर्खास्त मंत्रियों ने मुलायम के साथ बैठक की। बैठक के बाद शिवपाल ने कहा कि नेताजी के आदेश का पालन होगा। बता दें कि शिवपाल के अलावा नारद राय, ओम प्रकाश सिंह और शादाब फातिमा को अमर सिंह का करीबी बताते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलायम सिंह रामगोपाल यादव और उदयवीर सिंह पर नरमी बरतने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में दोनों की वापसी मुमकिन नहीं दिख रही। समाजवादी पार्टी का झगड़ा उस वक्त चरम पर पहुंच गया था, जब पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और अखिलेश खेमे के एमएलसी उदयवीर सिंह को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रामगोपाल यादव ने पार्टी से निकाले जाने से पहले कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर अखिलेश का समर्थन किया, बल्कि सीएम के विरोधियों पर निशाना साधा। वहीं, उदयवीर ने सपा सुप्रीमो मुलायम को चिट्ठी लिखकर अखिलेश की सौतली मां पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।
अगले पेज पर पढ़िए- मुलायम ने निकाली राह