एक बार फिर, बिहार में शराब कंपनियों को तगड़ा झटका

0
एक बार फिर, बिहार में शराब कंपनियों को तगड़ा झटका

बिहार में एक बार फिर शराब कंपनियों को तगड़ा झटका उस समय लगा, जब सुप्रीम कोर्ट ने शराब कंपनियों को बिहार से बाहर शराब निकालने के लिए वक्त देने से इंकार कर दिया। हालांकि बिहार सरकार स्टॉक की सारी शराब को पहले ही नष्ट कर चुकी है।

31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने और वक्त देने से इनकार करते हुए बिहार सरकार को सारी शराब नष्ट करने को कहा था। इसी को लेकर बिहार की कुछ शराब कंपनियां फिर से सुप्रीम कोर्ट आई थी कि जो भी स्टॉक बचा है उसे आयात करने की इजाजत दी जाए।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल: रेलगाड़ी से कुचलकर तीन हाथियों की मौत

29 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के विरोध के बावजूद बिहार के गोदामों में रखी शराब निकालने के लिए 31 जुलाई तक की वक्त दिया था। बिहार सरकार की ओर से पेश वकील केशव मोहन ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि सरकार के 31 गोदामों में करीब 2 करोड़ 80 लाख बोतलें रखी गई है, जिनमें से सिर्फ 10 लाख बोतलें ही निकाली गई है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली की कलयुगी मां! अपनी ही बेटी की जिंदगी को बना डाला 'नर्क', ये दास्तान आपको हिला देगी!

इस शराब के स्टॉक की सुरक्षा के लिए सरकार का हर महीने एक करोड़ रुपये खर्च हो रहे है। राज्य में शराब रखी होने की वजह से कानून व्यवस्था के खराब होने की आशंका है, लेकिन कोर्ट ने बिहार सरकार से कहा था कि जब शराब सरकार की सुरक्षा में है तो फिर ये बाहर कैसे बिकेगी। तब कोर्ट ने कंपनियों से कहा था कि इसके बाद और वक्त नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  दलाई लामा मामले पर चीन ने फिर दी भारत को चेतावनी, पढ़िए अब क्या कहा

Click here to read more>>
Source: ndtv india