तेलंगाना: CM ने मां भद्रकाली को 3.7 करोड़ का चढ़ाया सोने का मुकुट

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार(9 अक्टूबर) को देवी भद्रकाली को 3.7 करोड़ रुपये मूल्य का सोने का मुकुट चढ़ाया।

इसे भी पढ़िए :  तेलंगाना के सभी स्कूलों में तेलगू विषय पढ़ाना अनिवार्य : चंद्रशेखर राव

अपनी पत्नी शोभा और मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ राव ने 11.7 किलोग्राम वजन वाला मुकुट दशहरा के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से भद्रकाली मंदिर में चढ़ाया।

इसे भी पढ़िए :  अब OBC कोटे में 'O' का मतलब Orphan यानी अनाथ से भी होगा

kcr-golden-crown

राव ने मन्नत मांगी थी कि अगर अलग तेलंगाना राज्य बनेगा तो वह विभिन्न देवी-देवताओं को सोने का आभूषण चढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने मंदिर में विशेष प्रार्थना भी की।

इसे भी पढ़िए :  UP में योगीराज पर अखिलेश की चुटकी, '2022 में बनूंगा मुख्यमंत्री, CM आवास गंगाजल से धुलवाऊंगा'