जयपुर में लहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ़्तार, नाम सुनकर हैरान हो जाएंगे

0
पाकिस्तानी झंडा

जयपुर :भाषा: एक व्यक्ति को जयपुर आयुक्तालय के मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराने पर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आज बताया कि आरोपी कपिल शास्त्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसने कल अपने घर की छत के पर पाकिस्तानी झंडा लगाया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने झंडे को जब्त कर शास्त्री को हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, जाति के आधार पर लोगों में वैमन्य फैलाना) और 295 (किसी भी समुदाय के धर्म का अनादर करना) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  IND vs Aus: टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त, दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 213 रन

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने कुछ वर्ष पूर्व कच्ची बस्ती से यह झंडा उठाया था और अपने घर पर रख लिया था। उसके दादा स्वतंत्रता सैनानी थे।’’ उन्होंने कहा कि उसे कल हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद छोड दिया गया। कल उसका मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी- एक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी दूसरे ने किया आत्मदाह का प्रयास-पढ़िए पूरा मामला