कश्मीर में पीपुल्स कान्फ्रेंस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। अज्ञात आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पीपुल्स कान्फ्रेंस के एक कार्यकर्ता की बुधवार(12 अक्टूबर) की रात गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता की फिसली जुबान, राहुल गांधी को बताया 'शहीद'

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग में कार्यरत गुलाम नबी खोजा की त्रालगुंड गांव में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन का सड़क बनाना गलत : एसोसिएट डीन शेन डिंगली

उन्होंने कहा कि खोजा को बारामूला के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि खोजा पीपुल्स कान्फ्रेंस के कार्यकर्ता थे, जिसका नेतृत्व जम्मू कश्मीर के सामाजिक कल्याण मंत्री सज्जाद गनी लोन करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पत्थरबाजों पर नकेल, Whatsapp से जुटती थी भीड़, सख्ती के बाद ज्यादातर हुए बंद