मोदी ने पूर्व की यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के मामले में हार्वर्ड वालों को हार्ड वर्क वालों ने पछाड़ दिया। मोदी ने ताजे आंकड़ों के हवाले से बताया कि नोटबंदी के बावजूद अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। पीएम के मुताबिक, जीडीपी ने एनडीए सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही साबित किया है। मोदी ने कहा, ‘एक तरफ वे हैं जो हार्वर्ड की बात करते हैं और एक तरफ यह गरीब का बेटा है जो हार्डवर्क से देश की अर्थव्यवस्था बदलने में लगी है। देश ने देख किया कि हार्वर्ड की क्या सोच है और हार्डवर्क की क्या सोच है।’
मोदी ने यूपी सरकार की वेबसाइट का उदाहरण देकर सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि वेबसाइट में यूपी की तुलना अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान से की गई है। वेबसाइट पर बताया गया है कि यूपी में जिंदगी छोटी और अनिश्चित है। मोदी के मुताबिक, यूपी सरकार की वेबसाइट कह रही है कि कारनामे बोल रहे हैं। मोदी ने पूछा, ‘अखिलेश जी क्या अपने वेबसाइट की बात नहीं मानेंगे?