गाजियाबाद एसएसपी के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात बदमाश हरेंद्र निवासी मकरेडा को धर दबोचा है। इस मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि हरेन्द्र नाम के इस बदमाश पर 30 से ज्यादा मुकदमे हैं। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हिंडन राजनगर रोड के किनारे पर थाना सिंहानी गेट पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर के दौरान आमने-सामने की फायरिंग हुई। इसमें बदमाश हरेंद्र को गोली लगने से घायल हो गया। इस बदमाश पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई थानों में केस दर्ज है। एनकाउंटर के दौरान एक दरोगा और सिपाही घायल हो गए।
वहीं, एक बदमाश शिवा निवासी मकरेडा फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। इस एनकाउंटर में एक गोली एसआई जितेंद्र बालियान के कैप पर लगी, जो बाल-बाल बचे। एसआई सौरव शुक्ला और सिपाही अरुण कुमार को गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से बाइक, पिस्तौल और कारतूस बरादम हुई है।