बिजली, पानी, सड़क पर भारी न पड़ जाए किसानों की कर्जमाफी, समझिए कर्जमाफी का अर्थशास्त्र

0
योगी आदित्यनाथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा करने की कोशिश की। इस फैसले से सरकार पर करीब 36,395 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। सरकार भले ही यह कर्ज बॉन्ड लेकर चुकता करेगी, मगर इतनी बड़ी रकम कर्जमाफी में जाने से प्रदेश के विकास पर असर पड़ना तय है। क्योंकि इतनी बड़ी रकम का भुगतान राज्य सरकार खुद अपने संसाधनों से करेगी। साथ ही इस रकम के ऊपर भारी भरकम ब्याज भी चुकाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अचानक थाने पहुंच गए योगी आदित्य नाथ, सीएम को देख हैरान रह गए पुलिसकर्मी, जानिए फिर क्या हुआ

आंकड़ों की बात करें तो राज्य सरकार जितनी धनराशि का बजट पेश करती है, उसका करीब 60 प्रतिशत हिस्सा सरकारी विभागों के वेतन में चला जाता है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से सरकार के खजाने पर 25,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। पिछले वित्त वर्ष में राज्य सरकार ने करीब 3.60 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसका करीब 65 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों के वेतन में चला जाता है। सरकार को बची करीब 35 प्रतिशत धनराशि में ही विकास कार्य, देनदारी सब पूरा करना होता है।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू देवी-देवताओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पकड़ने के लिए फ़ेसबुक के दफ़्तर तक पहुंच गई पुलिस, आरोपी का नाम जब्बार

अब राज्य सरकार के खजाने पर करीब 36,395 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ और आ गया है। इसलिए सड़क, बिजली, पानी और जनकल्याण से जुड़ी सुविधाओं पर खर्च करने का स्कोप सरकार के सामने कम होगा। नई सरकार के लिए चिंता की बात यह भी है कि पिछली सरकार ने एक्सप्रेस-वे, मेट्रो जैसी परियोजनाएं पूरा करने के लिए भी भारी कर्ज लिया था। इसके ब्याज का भुगतान भी करना होगा। यह भी सरकार को अपने संसाधनों से ही करना है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ही होंगी मुख्यमंत्री के उम्मीद्वार – मुलायम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse