दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ दिनों के लिए गुजरात जा रहे हैं। केजरीवाल के वहां पहुंचने से एक दिन पहले ही उनके खिलाफ पोस्टर जंग छिड़ गई है। गुजरातियो को सावधान रहने को कहा गया,पोस्टरों में केजरीवाल को जमकर कोसा गया है।
केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात पहुंचेंगे। सूत्रों की खबर के अनुसार उनके खिलाफ पोस्टर अन्ना समर्थक गुट ‘युवा आजादी’ ने लगाए हैं। केजरीवाल गुजरात में तीन दिनों तक रहेंगे। वह गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान के लिए जा रहे हैं।
पोस्टरों में बड़े अक्षरों में ‘गुजरात सावधान’, ‘देश का सबसे बड़ा जुमलेबाज’ जैसे शब्दों से उन्हें संबोधित किया गया है। वहीं, पोस्टर में यह भी कहा गया ‘केजरीवाल देशप्रेम की आड़ में देश के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं, उनकी पार्टी में न तो लोकतंत्र है और न ही पार्रदर्शिता।एक पोस्टर में अन्ना को हजारे के हवाले से लिखा गया है ‘मैं तुम्हें देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता था, लेकिन तुम केवल एक पार्टी के मुख्यमंत्री बन गए।