पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा, ‘आप’ के 4 MLA बेहोश

0
पंजाब
aajtak

आज (गुरुवार) पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। सदन की मुख्य विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने अपने दो निलंबित साथियों की विधानसभा में एंट्री की मांग को लेकर खूब हंगामा किया, इससे नाराज स्पीकर ने विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब की ये 17 साल की लड़की,  दे रही जातिवाद को चुनौती  

फिर क्या था, सुरक्षा कर्मियों और आप विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के 4 विधायक बेहोश हो गए। स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को जबरन सदन से बाहर कर दिया।

बता दें कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को स्पीकर ने सदन से निलंबित कर दिया था। ये दोनों विधायक सुखबीर खेरा और सिमरनजीत सिंह बैंस थे। सुखबीर खेरा सदन में जारी हंगामे को दिखाने के लिए फेसबुक लाइव कर रहे थे, जबकि बैंस ने किसानों के मुद्दे पर बहस करते हुए स्पीकर को लक्ष्य करके कुछ कागज उनकी ओर फेंके थे।

इससे नाराज स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।मगुरुवार को इन दोनों विधायकों ने विधानसभा में घुसने की कोशिश, इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। आप विधायक स्पीकर से मांग कर रहे थे कि निलंबित दोनों विधायकों का निलंबन खत्म किया जाएं।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह ने राजनाथ को लिखा खत, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की दरख्वास्त की