राहुल गांधी ने एटीएम के बाहर लाइन में खड़े लोगों से की मुलाकात, पूछा नोटबंदी का हाल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राहुल

इससे पहले वह चार हजार रुपए बदलने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पहुंचे। वहां पर मौजूद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया और मोदी को समझ में नहीं आएगा कि आम लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। राहुल ने कहा, 15-20 लोगों के लिए सरकार नहीं चलनी चाहिए। सरकार आमजन के लिए चलनी चाहिए। परेशानी आमजन को हो रही है। ये घंटों तक खड़े हैं।

इसे भी पढ़िए :  सेल्फी के चक्कर में फिर गई जान, तीन बच्चे झील में डूबे

मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया। मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी को आजम खान ने भेजा खून से लिखा खत, 'हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन…'

वहीं सरकार का कहना है कि इस कदम से काले धन पर रोक लगेगी और इससे आतंकियों की कमर टूट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी का विरोध करने वालों पर तीखा हमला बोला।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद और जाली नोट लाए जाते हैं। हर तरह की तस्करी कैश में होती है। नोटबंदी से जालीनोटों के कारोबार को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि ये पैसे आतंकियों तक पहुंचते थे, आतंकी जवानों को निशाना बनाते थे। आखिर कब तक चुप रहते। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समस्या के बारे में सबको पता था, वे चुप इसलिए रहे कि देश की चिंता कम थी, उन्हें कुर्सी की चिंता ज्यादा थी।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू की पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं, लेकिन विलय का स्वागत: कांग्रेस
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse