समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हो चुके रामगोपाल यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए और वहीं रो पड़े। इस दौरान उन्होने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बात करने से लेकर भाई शिवपाल यादव पर भी भड़ास निकाली।
अपने भाई शिवपाल यादव पर भड़ास निकालते हुए रामगोपाल ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए टिकट बंटवारे पर जमकर मनमानी हो रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से कई नेताओं को असंवैधानिक तरीके से निकाला गया।
अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर रामगोपाल रो पड़े। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद तकलीफ हुई है जब मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि मुझे कभी भी मंत्री नहीं बनना और न ही मैं ऐसा कुछ चाहता हूं। रामगोपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के चेहरे पर लड़ा जाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद ये घोषित करें। पार्टी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
#WATCH Ramgopal Yadav breaks down, says “Agar log samjhte hai ke mere sath annay hua hai to mere saath insaaf kare. Mein lalchi nhi hu” pic.twitter.com/IPjQJJhlTq
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2016
अगली स्लाइड में पढ़ें नोटबंदी पर क्या बोले रामगोपाल