नई दिल्ली। तेलंगाना की टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) सरकार द्वारा मुसलमानों के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने शनिवार(21 जनवरी) को कहा कि देश में धर्म आधारित आरक्षण देना संभव नहीं है।
भाजपा द्वारा जारी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि तेलंगाना भाजपा की दो दिन की राज्य कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेने वाले अहीर ने कहा कि आरक्षण धार्मिक आधार पर नहीं, बल्कि केवल सांवैधानिक सिद्धांतों के अनुरूप दिया जा सकता है।
मंत्री ने ने पूछा कि ‘400 सालों तक शासन करने वाले निजाम के उत्तराधिकारी कैसे आरक्षण मांग सकते हैं?’ दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने एलान किया है कि मुसलमानों में पिछड़े वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण देने के लक्ष्य से राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में विधेयक लाएगी।