कहते हैं कि राजनीति में सब जायज है। यहां कब कट्टर विरोधी दोस्त बन जाते हैं और कब दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है। कुछ नहीं कहा जा सकता। इसी कड़ी में अब एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। लालू से रिस्तेदारी की उम्मीद लगाए समाजवादी पार्टी को आरजेडी से बड़ा झटका लगा है। उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बयान देकर एक बार फिर संसय की स्थिति बना दी है।
नितीश कुमार के उत्तरप्रदेश के दौरे के बीच आरजेडी ने भी कहा कि पार्टी उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ सकती है। रघुवंश सिंह ये भी कहा कि बेशक़ आरजेडी चाहती है कि सेकुलर वोट को रोकने के लिए वह प्रयत्न करेंगे, लेकिन एकजुटता नहीं होने की सूरत में पार्टी उत्तरप्रदेश में चुनाव भी लड़ेगी।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी नेता द्वारा मायावती पर विवादित टिप्पणा पर कहा कि दयाशंकर पर आपराधिक मामला चलाया जाना चाहिय। ऐसे बयानों से समाज टूटता है।