BHU में छात्रों पर थोपी जा रही आरएसएस की नीति!

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीएचयू में तो सवाल अब ये उठने लगे हैं कि एक तरफ पीएम मोदी लैंगिक समानता की बात करते हुए बेटी बचाओ और बेटी पढाओं का नारा दे रहीं हैं तो वहीं RSS और BJP की विचारधारा पर चल रहे BHU में लैंगिक विभेद करके देखा जा रहा हैं। दूसरे छात्र संगठन तो यहां तक आरोप लगा रहे हैं कि मौजूदा BHU प्रशासन उनको फर्जी मुकदमों में फंसा रहा है, क्योंकि उन्होंने 24 घण्टे लाइब्रेरी की मांग की थी।

इसे भी पढ़िए :  आज की रात होगी ऐतिहासिक, इस विशेष अंदाज में केंद्र सरकार करेगी जीएसटी की घोषणा

छात्राओं पर लगे तमाम प्रतिबंध के बारे में जब मीडिया ने सवाल किया तो BHU के कुलपति साहब तिलमिला गए। उल्टा पत्रकारों से ही पूछ बैठे कि आपकी बेटी और बहन रात में घूमें तो आपको कैसा लगेगा? क्या आप उसकी इजाजत देंगे? छात्राओं पर लगे अन्य प्रतिबंध के संबंधित सवाल पर वीसी साहब मुकर भी गए।

इसे भी पढ़िए :  बनारस से पीएम मोदी का रोड शो, देखें LIVE

स्थापना दिवस बीएचयू में आरएसएस का पथसंचलन, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदिप पाण्डेय को बीएचयू की ओर बाहर का रास्ता दिखाया जाना और दुसरे छात्र संगठनों वाले छात्रों पर मुकदमा और अब छात्राओं की सुरक्षा के नाम पर तमाम पाबंदियां। समय समय पर जेएनयू जैसे शिक्षण संस्था पर एक खास विचारधारा के आरोप लगते आए हैं तो अब BHU आरोपों से कैसे बच सकता है?

इसे भी पढ़िए :  एनडीए सरकार के लिए सोने की मुर्गी साबित हुई जीएसटी , 11 फीसदी बढ़ा राजस्व

अगले पेज पर वीडियो में देखिये इस मामले पर BHU के कुलपति का क्या कहना है।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse