संघ के चुनावी पंजे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवरसिटि को बना सकते हैं अपना निशाना

0

अलीगढ़।  खबरों के मुताबिक अलीगढ़ में चल रहे अल्पसंखयक विवाद का मुद्दा संघ परिवार के उप चुनावी रेली में अहम रहेगा। एक अहम बैठक में ये फैसला बीजेपी की यूपी इकाई और आरएसएस के नेताओं ने लिया है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, विश्वविद्याल्य अल्पसंखयक संस्थान का दर्जा हासिल करने में असफल है, इस बात का औपचारिक ऐलान केंद्र सरकार करने की कोशिश कर रही है। जिससे सत्ताधारी समाजवादी पार्टी, बसपा और काँग्रेस को भी निशाना बनाया जाएगा। संघ इन दलों पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। आरएसएस की बैठक की अगुवाई आरएसएस के संयुक्त सचिव कृष्ण गोपाल ने की।  बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने दिल्ली में भी इस बैठक का आयोजन किया। उन्होने कहा कि ये सिर्फ हिंदुओं का सवाल नहीं है..बल्कि लंबे समय से कांग्रेस और दूसरी पार्टियां दलितों के साथ नाइंसाफी कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  दाउद की कार जलाने वाले को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा