रवि की मौत पर राजनीति तेज, साध्‍वी प्राची पहुंची मृतक के गांव

0
प्राची

दादरी कांड के आरोपी बिसाहड़ा के रवि की न्यायिक हिरासत में मौत के बाद बड़ते तनाव के बीच राजनीती तेज होनी शुरु हो गई है। 4 अक्टूबर को रवि की मौत के बाद से ही यहां नेताओं का जमावड़ा लगना जारी है। रवि का शव गांव पहुंचने के बाद बृहस्पतिवार को साध्वी प्राची ने बिसाहड़ा पंहुच कर दिए भड़ाकऊ बयान
prachi
गांव के लोग द्वारा रवि के शव को रखकर हो रहे प्रदर्शन के बीच साध्वी प्राची ने लोगों को संबोधित किया और सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला। साध्वी ने कहा कि उन्हें यूपी की सपा सरकार पर भरोसा नहीं है क्योंकि उसके द्वारा खास धर्म के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, रवि की मौत उसी का नतीजा है। उन्होंने आगे मांग की कि ‌बिसाहड़ा मामले में जिन 14 लोगों को आरोपी बनाकर जेल में रखा गया है। उन्हें यूपी के बाहर की जेलों में स्थानां‌तरित किया।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू में फूंके गए पीएम मोदी, अमित शाह और रामदेव के पुतले

साध्वी प्राची ने यह मांग केंद्र से यह मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लें और 14 आरो्पियों को यूपी से बाहर कहीं भी शिफ्ट किया जाए वरना इनकी भी जान जा सकती है। मालूम हो कि रवि की मौत के तीसरे दिन भी उसका शव रखकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं और मांगें न माने जाने तक रवि का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलीं साध्वी प्राची, मोदी ने दिया मुंह तोड़ जवाब