हिमाचल में भी मोदी लहर, निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत

0
बीेजेपी नेता
FILE PHOTO

हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले हुए शिमला नगर निकाय चुनाव नतीजों में भी मोदी लहर की छाप दिखाई दे रही है। 34 वार्डों में से 17 वार्डों पर बीजेपी और बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 12 सीटें मिली हैं। इनके अलावा एक सीट पर सीपीएम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। चार अन्य निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज की है। इन सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले गए थे। 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए कुल 126 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को PWD का नोटिस, जल्दी खाली करो बंगला

साल 2012 के चुनावों में सीपीएम ने सभी दलों को चकित कर दिया था जब शहर के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों में जीत दर्ज की थी। कार्यकाल खत्म हो रही 15 सदस्यों वाली काउंसिल में फिलहाल बीजेपी के 12 पार्षद हैं जबकि कांग्रेस के 10 पार्षद हैं। शिमला नगर निगम पर कांग्रेस ने साल 2012 से पहले 26 सालों तक शासन किया है। आज की मतगणना में भी सबसे पहली जीत सीपीएम को ही मिली है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रैफिक सिपाही ने की सुषमा स्वराज को किडनी दान करने की पेशकश

कौन-कौन कहां-कहां से जीता:

वार्ड नंबर 2 रुलदू भट्टा से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार संजीव ठाकुर ने जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 3 कैथू से भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुनील धर ने जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 4 अनाडेल से भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवार कुसुम सदरेट ने जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 5 समरहिल से सीपीआईएम समर्थित उम्मीदवार शैली शर्मा ने जीत दर्ज की है।

वार्ड नंबर 6 टुटू से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार विवेक शर्मा 97 वोटों से जीत गए हैं।

वार्ड नंबर 8 बालूगंज से किरण बाबा विजयी, भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं किरण बाबा।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड : बोरे से 14 भ्रूण बरामद, ज्यादातर भ्रूण मादा के

वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी से निर्दलीय प्रत्याशी संजय परमार 272 वोटों से विजयी।

वार्ड नंबर 17 बैनमोर से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार किमी सूद विजयी।

वार्ड नंबर 18 इंजनघर से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार आरती चौहान विजयी।

वार्ड नंबर 19 से बीजेपी उम्मीदवार सत्या कौंडल विजयी।

वार्ड नंबर 20 से बीजेपी समर्थित कमलेश मेहता की जीत।

वार्ड नंबर 21 से बीजेपी समर्थित शैलेंद्र चौहान ने जीत की दर्ज।

वार्ड नंबर 23 से रीता ठाकुर जीत गई हैं

वार्ड नंबर 24 शांगटी से कांग्रेस की मीरा शर्मा की जीत ।