गोवा: ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में खतरे की आशंका’

0
गोवा
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। गोवा पुलिस ने मंगलवार(4 अक्टूबर) को कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद से राज्य में होने वाले आगामी ब्रिक्स सम्मेलन में खतरे की आशंका बढ़ गई है।

पुलिस उप महानिदेशक विमल गुप्ता ने कहा कि ‘‘लक्षित हमलों के बाद खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि वे (आतंकी) जवाबी हमला कर सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला बड़ा कार्यक्रम है जो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हो रहा है, इसलिए खतरे की आंशका भी बढ़ गई है। हम इसी बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ का विकराल रूप, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे दौरा

गोवा में 15-16 अक्तूबर को ब्रिक्स सम्मेलन होना है। इसमें सभी सदस्य देश शामिल होंगे। गुप्ता ने कहा कि गोवा पुलिस ने आज (मंगलवार) सभी राज्य मुख्यालयों में बैठक की है, जहां पुलिसकर्मियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी म्यांमार के लिए हुए रवाना

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दो स्तरों पर तैनाती की जाएगी, ‘‘एक तैनाती कार्यक्रम स्थल के बाहर की जाएगी, जिसमें पुलिसकर्मी वर्दी में होंगे और दूसरी अंदर की जाएगी, जिसमें वे सामान्य कपड़ों में होंगे।

इसे भी पढ़िए :  गोवा: स्कार्लेट हत्या केस के दोनों आरोपी बरी