ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर रहे सात यात्री घायल

0
ट्रेन

दिल्ली: रेलवे पटरियों के नजदीक खड़े एक वाहन के ट्रेन के रगड़ खाने से पायदान पर यात्रा कर रहे सात यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। यह हादसा उत्तरपूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुआ।
पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर डेढ़ बजे के करीब हुआ। ट्रेन बागपत से दिल्ली आ रही थी।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई, 9 गांवों में तलाशी अभियान जारी

वाहन के चालक ने गाड़ी को रेल की पटरियों के नजदीक पार्क कर दिया था। चालक यशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: दलित महिला और उसके 8 साल के बेटे से मारपीट, हिरासत में लिए गए आरोपी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आयी है।’’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: पार्क में अश्लीलता फैलाने के नाम पर धमकाने वाली पुलिस को प्रेमी जोड़े ने सिखाया सबक, कर दिया फेसबुक लाइव