Samajwadi Party releases list of campaigners for 1st phase of elections in UP; Shivpal Yadav's name missing from the list #UPpolls pic.twitter.com/KiGzW2MMEa
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2017
माजवादी पार्टी चुनाव से पहले ही 2 खेमों में बंट चुकी है। अखिलेश के पास पार्टी विधायकों का पूरा समर्थन है और इस वजह से चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंची पार्टी की लड़ाई में भी अखिलेश को ही सफलता मिली थी। आयोग ने पार्टी और उसके चुनाव चिह्न का अधिकार अखिलेश के हवाले ही किया था।
ये बड़े नाम हैं शामिल
लिस्ट में मुलायम और अखिलेश के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव आजम खां, रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, सांसद जया बच्चन, राजेन्द्र चौधरी, कमाल अख्तर, और नरेश उत्तम जैसे नाम शामिल हैं।
इसके अलावा संजय लाठर, जावेद आब्दी, राजपाल कश्यप, अहमद हसन, रमेश प्रजापति, नीरज शेखर, सांसद धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, तेज प्रताप, डिंपल यादव को भी लिस्ट में जगह दी गई है।
लिस्ट में एमएलसी रामसकल गुर्जर, उदयवीर सिंह, जसवन्त सिंह यादव, राकेश यादव, सरोजनी अग्रवाल, साहब सिंह सैनी, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, असीम यादव, रामवृक्ष यादव और पूर्व एमएलसी ख्वाजा हलीम भी शामिल हैं।
इसके अलावा प्रथम चरण में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद और सपा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।