आप के पंजाब संयोजक पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर ने एक अक्टूबर को ‘आपणा पंजाब पार्टी’ बनाने का ऐलान किया। इसके अगले ही दिन केजरीवाल के पुराने सहयोगी योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने ‘स्वराज इंडिया’ नाम की नई पार्टी बना ली। स्वराज इंडिया के बारे में कहा जा रहा है कि वो अगर चुनाव नहीं लड़ेगी तो डॉ. गांधी को समर्थन देगी। सुच्चा सिंह का पंजाब में अच्छा-खास प्रभाव है। वे कुछ बड़ा न भी कर सके तो आप के वोट तो बड़े पैमाने पर काट ही सकते हैं। माना जा रहा है कि आप में टिकट पाने से चूके नेता सुच्चा का दामन थाम बागी बनकर मैदान में उतर सकते हैं।
अगली स्लाईड में पढ़िए सिद्धू फैक्टर क्यो पड़ेगा आप पर भारी।