पढ़िए – पंजाब में केजरीवाल की राह में कितने कांटे

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

आप पार्टी

आप के पंजाब संयोजक पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर ने एक अक्टूबर को ‘आपणा पंजाब पार्टी’ बनाने का ऐलान किया। इसके अगले ही दिन केजरीवाल के पुराने सहयोगी योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने ‘स्वराज इंडिया’ नाम की नई पार्टी बना ली। स्वराज इंडिया के बारे में कहा जा रहा है कि वो अगर चुनाव नहीं लड़ेगी तो डॉ. गांधी को समर्थन देगी। सुच्चा सिंह का पंजाब में अच्छा-खास प्रभाव है। वे कुछ बड़ा न भी कर सके तो आप के वोट तो बड़े पैमाने पर काट ही सकते हैं। माना जा रहा है कि आप में टिकट पाने से चूके नेता सुच्चा का दामन थाम बागी बनकर मैदान में उतर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! अगर आप भी अपने बच्चे को क्रेच या डे केयर में छोड़ते हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें

अगली स्लाईड में पढ़िए सिद्धू फैक्टर क्यो पड़ेगा आप पर भारी।

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse