नक्सली कमांडर का सरेंडर: हथियार डालते ही किए कई सनसनीखेज़ खुलासे, पढ़िए-क्यों बना नक्सली?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएलएफआइ के पूर्व सबजोनल कमांडर रहे ललित कुमार बड़ाइक पर हत्या, रंगदारी आदि के एक दर्जन से अधिक मामले हैं। वह सिमडेगा जिला के बानो निवासी स्व. भानू बड़ाइक का पुत्र है। सरेंडर करने के बाद उसने बताया कि पीएलएफआइ अपनी नीति से भटक चुका है। भोले-भाले ग्रामीणों को संगठन में शामिल कर उनका शोषण कर रहा है। मुझे भी बहलाकर पार्टी में कोलेबीरा क्षेत्र का सबजोनल कमांडर बना दिया गया था। इसके बाद मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण किया जाने लगा। इस वजह से संगठन छोड़ मुख्य धारा से जुड़ने के लिए सरेंडर किया। ललित ने कहा कि नोटबंदी से नक्सलियों की अर्थतंत्र की रीढ़ टूट गई है। नक्सली अब बैकफुट पर आ जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ एनकाउंटर: भाई के कहने पर भी सैफ़ुल्ला ने नहीं किया सरेंडर, कहा था ‘सरेंडर नहीं शहादत होगी’

ललित कुमार बड़ाइक ने बताया नक्सली संगठन अपनी विचारधारा से भटक गए हैं। उनका काम अब शोषण से लड़ने की बजाया ज्यादा से ज्यादा लेवी वसूलना है। ललित बड़ाई ने कहा कि वे ग्रामीण युवाओं को बहला- फुसलाकर संगठन में शामिल करते हैं। संगठन में बड़े नेता नक्सलियों का शोषण व प्रताड़ित करते हैं। सरकार की नीति से ही प्रेरित होकर मुख्य धारा में लौटने का फैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  बेनामी संपत्ति के मामले में मायावती के भाई को भेजा इनकम टैक्‍स विभाग ने नोटिस

ललित ने बताया कि 28 अगस्त 2010 को उसने संगठन छोड़ दिया। खुद की सुरक्षा की खातिर देश का भ्रमण करने लगा। समाज को करीब से देखा और बंदूक को कभी हाथ नहीं लगाने की ठानी। ललित ने ये भी बताया कि उसकी मां ने उसे कहा था कि संगठन छोड़ दो या मुझे गोली मार दो। मां के इस कथन ने मुझे भीतर तक प्रभावित किया और संगठन छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की धमकी, बलूचिस्तान का मुद्दा छोड़ो वरना खालिस्तान और माओवादियों को करेंगे सपोर्ट

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse